Wednesday, March 1, 2017

डिजिटल इंडिया : एक सकारात्मक शुरुआत



डिजिटल से तात्पर्य कार्य करने के उस माध्यम से है जिसमे हमें किसी कार्य को पूर्ण करने के लिए किसी सरकारी या गैर सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं, बल्कि ये कार्य हम घर या दुकान में बैठकर कंप्यूटर तथा स्मार्ट फोन द्वारा इन्टरनेट के माध्यम से करते है। जैसे :-

खतौनी देखना :    खतौनी प्राप्त करने के लिए अब हमें तहसील जाने की जरुरत नहीं है। इसके लिए हमें सम्बंधित राज्य के राजस्व विभाग की वेबसाइट (उत्तर प्रदेश के लिए http://upbhulekh.gov.in/public/public_ror/Public_ROR.jsp) पर जाकर उचित विकल्प चुनकर निर्धारित फीस का ऑनलाइन बैंकिंग या डेबिट / क्रेडिट / रुपे डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करना है। आपकी खतौनी आपको प्राप्त हो जायेगी।

गाँव या खेत का नक्शा देखना :   गाँव की भूमि का नक्शा देखने के लिये http://upbhulekh.gov.in/public/homePage.jsp वेबसाइट पर जाएँ और उचित विकल्प चुनें।

ऑनलाइन FIR :   बहुत सारे राज्यों ने ऑनलाइन FIR की शुरुआत कर दी है जिससे आपको पुलिस स्टेशन जाने की जरुरत नहीं है।

इसके अलावा डिजिटल तरीके से कार्य करने के और भी बहुत सारे लाभ हैं जैसे :-
  • जब आप सरकारी दफ्तरों में जायेंगे ही नहीं तो भ्रष्टाचार का सवाल ही नहीं उठता। 
  • कोई आपके कागजात के साथ छेड़ छाड़ नहीं कर सकता। 
  • लंबी लाइनों से छुटकारा। 
  • समय की बचत। 
  • जो कार्य आप बाहर जाकर समय व्यर्थ करके करते हैं वो आपके बच्चे या महिलाएं घर से ही कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment